Today Breaking News

आजमगढ़ में किशोरी से रेप करने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की रौनापार थाने की पुलिस ने अपहरण और रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के परिजनों ने रौनापार थाने में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि आरोपी सुमित सिंह उर्फ भोला पुत्र कमलेश सिंह ने पीड़िता का अपहरण कर रेप की घटना को अंजाम देता था। 

परिजनों के शिकायती पत्र के आधार पर थाना पर धारा 376/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम सुमित सिंह उर्फ भोला पुत्र कमलेश सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर रेप की घटना को अंजाम देता था। आरोपी की हरकतों तंग आकर पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करना ही बेहतर समझा।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर अखिलेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर दर्ज मुकदमें में लगातार आरोपी सुमित सिंह उर्फ भोला की तलाश की जा रही थी। पीड़ित जब शौच के लिए गई थी तो आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को दोपहर बघावर तिराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह भागने के प्रयास में था। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल भेजा जाएगा।

 
 '