गाजीपुर में 18 बिजली चोरों पर मुकदमा दर्ज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर क्षेत्र में रौजा उपकेंद्र के मोहल्ला कृष्णापुरी, चंदननगर, चंदनवाहा, चंद्रशेखर नगर, इंद्रा कालोनी में रविवार को शहर एसडीओ गुलाब प्रसाद के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।
मीटर से बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया। इसके अलावा छह लोगों को बिना विद्युत कनेक्शन बिजली उपभोग करते हुए पकड़ा गया।
बिजली चोरी में 18 लोगों पर विजिलेंस थाना रौजा में एफआइआर दर्ज कराइ गई। सहायक अभियंता गुलाब प्रसाद ने बताया कि 10 हजार से ऊपर के बकायेदार बिल का भुगतान नजदीकी कैश काउंटर पर कर दें। मीटर से बाईपास करके विद्युत उपभोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।