Today Breaking News

मुफ्त राशन वितरण की आखिरी डेट बढ़ी, जानिए कब मिलेगा नमक, रिफाइंड, चीनी और चना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राशन कार्डधारकों को निशुल्क राशन देने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब वितरण की तिथि तीन से 5 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने यह जानकारी दी है। मई का राशन व आयोडाइज्ड नमक, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल, साबुत चना समेत अन्त्योदय कार्डधारकों को अप्रैल से जून तक की तीन किलो चीनी का निशुल्क वितरण 30 जुलाई तक किया गया है लेकिन कुछ जिलों में राशन न पहुंचने के कारण अंतिम तारीख बढ़ाई गई है।

आयुक्त ने बताया कि इस अवधि में ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जाएगा। पोर्टिबिलिटी व मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की सुविधा पांच अगस्त तक दी जाएगी।

11.44 लाख लोगों ने यूपी से बाहर लिया राशन

वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत अब तक प्रदेश के 11,44,612 कार्डधारकों ने अन्य  राज्यों से राशन प्राप्त किया है। अन्य राज्यों के 42,049 राशन कार्डधारकों ने यूपी से राशन लिया। सोमवार को खाद्य एवं रसद विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि अगस्त 2019 से अब तक कुल 2,91,48,189 कार्डधारकों ने जिले के भीतर अन्य दुकानों से और जनवरी, 2020 से अब तक 34,29,425 कार्डधारकों ने दूसरे जिलों में पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त किया।

 
 '