Today Breaking News

अफजाल अंसारी बोले- एक-एक का हिसाब होगा, जितने दिन सरकार है कूद लो

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने इशारों में योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘जितने दिन तुम्हारी सरकार है, कूद लो। मेरी सरकार आने पर एक-एक बात का हिसाब देना होगा। मैं अपनी-अपनी एक-एक चीज वापस लूंगा।’’ वह रविवार को सदर विधानसभा में तीन सड़कों का लोकार्पण कर रहे थे।

सांसद ने कहा, ‘‘मैंने कह दिया है कि दूसरी मिट्टी का बना हूं। 40 साल से जुल्म ज्यादती और सामंतवाद के खिलाफ लड़ता रहा हूं। गरीबों की मदद करता हूं। जहां भी गरीब पर अत्याचार होगा, आधी रात को उसके आंसू पोछने का काम करूंगा। बिल्डिंग-मकान-खेती-आधुनिक संसाधन यह लोगों का हिस्सा हो सकता है, लेकिन अफजाल अंसारी का यह हिस्सा नहीं है।’’

''पूरे पूर्वांचल में 2024 के लोकसभा चुनाव में निल करा दूंगा''

उन्होंने कहा, ‘‘तुम खुश हो लो कि अफजाल अंसारी को कुर्की करके कंगाल कर दिया। मेरी असली पूंजी तो गाजीपुर की गरीब जनता है। जिसको तुम्हारे बाप की सरकार भी कुर्क नहीं कर सकती। तुम्हारे बड़े-बड़े सूरमा आए, पंजा लड़ाए और चले गए।’’

अफजाल ने कहा, ‘‘2024 में फिर समय आएगा। ऐसी रचना होगी कि जैसे विधानसभा में गाजीपुर में निल रहे, वैसे ही पूरे पूर्वांचल में 2024 के चुनाव में निल करा दूंगा। इसी की बेचैनी में मुझे पस्त करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए यह सारे आक्रमण हैं। इन आक्रमण को झेल लूंगा।’’

''यह मत सोचो कि मैं घुटने टेक दूंगा''

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, ‘‘इनके अरमान हैं कि मैं घुटने टेक दूंगा। मगर, जीवन में यह पूरा होने वाला नहीं है। बुजदिल रोज जन्म लेता है और मर जाता है। हम वसूल वाले लोग हैं। इनसे डरने वाले नहीं हैं। इस सारी कार्रवाई से संविधान के अनुसार लड़ाई लडूंगा।’’

''ईडी की 14 घंटे की कार्रवाई में कुछ भी नहीं मिला''

ईडी की छापेमारी पर उन्होंने कहा, ‘‘जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ऊपर मूषक चढ़ा दे रहे हैं, तो हमारे में क्या है। ED की 14 घंटे की कार्रवाई में कुछ भी नहीं मिला। जमींदार खानदान से हूं। बाप-दादा ने बनाया था। 5 बार विधायक और दो बार सांसद रहा हूं। तनख्वाह और पेंशन भी मिलती है। हमारी बाजार में सैकड़ों दुकानें हैं। उसका किराया भी मिलता है। तुम क्या सड़क का कंगाल समझते हो?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं न गलत हूं और न गलत था। जब गलत ही नहीं हैं, तो हमारे यहां से गलत कुछ मिल भी नहीं सकता। हां, परेशानी हुई। सारा दिन मोबाइल ले लिए। पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। किसी से किसी का संपर्क नहीं हो पा रहा था। उस दौरान हमदर्द भी परेशान थे और इनके भक्त लोग भी परेशान थे।’’

'