Today Breaking News

गाजीपुर में राजकीय इंटर कालेजों में 147 प्रवक्ता पद, 119 पड़े हैं खाली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के कुल 147 पद सृजित हैं। इनमें से सिर्फ 28 पदों पर ही प्रवक्ता कार्यरत हैं जबकि 119 पद रिक्त हैं। प्रवक्ताओं के खाली पड़े इन पदों पर भर्ती करने की कवायद शुरू हो गई है। सभी जिलों के राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ताओं के विषयवार रिक्त पदों का सत्यापन कराकर इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। इसका सत्यापन कराकर यहां से सूचना विभाग को भेज दी गई है।

गाजीपुर जिले में बारह राजकीय इंटर कालेज संचालित हैं। इनमें से एक बालकों का तथा शेष 11 इंटर कालेज बालिकाओं के संचालित हैं। इन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। विद्यालयों के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालत यह है कि कई विषयों के शिक्षक नहीं होने से उसकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यों के कुल 12 पद हैं। इनमें से तीन पद भरे हैं, जो तीन पद भरे हैं उनमें राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज गाजीपुर और राजकीय बालिका इंटर कालेज जमानिया शामिल हैं। इसके अलावा सादात, गहमर, रामपुर, गंगौली, दिलदारनगर, मुहम्मदाबाद, सैदपुर, नारी पचदेवरा, खानपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य कार्यरत हैं। राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के कुल 147 पद सृजित हैं। इनमें से सिर्फ 28 पदों पर ही प्रवक्ता कार्यरत हैं। जबकि 119 पद प्रवक्ताओं के खाली हैं।

इस कमी को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इन पदों पर भर्ती करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों के राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ताओं के विषयवार रिक्त पदों का सत्यापन कराकर इसकी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षकों को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इसके क्रम में यहां से सत्यापन कराकर इसकी सूचना विभाग को भेज दी गई है। आने वाले कुछ महीनों में जिले को कई प्रवक्ता मिलने की उम्मीद है।

राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ताओं के विषयवार रिक्त पदों का सत्यापन कराकर इसकी रिपोर्ट अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भेज दी गई है।- अशोकनाथ तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक

 
 '