Today Breaking News

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी पर प्रशासन का शिकंजा, गजल होटल की ग्राउंड फ्लोर की 17 दुकानें सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला प्रशासन ने शनिवार को मुख्तार अंसारी के होटल गजल की इमारत में मौजूद दुकानें बंद करा दी। एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने होटल गजल के ग्राउंड में मौजूद दुकानों को बंद कराया। बता दें कि गजल होटल पूर्व में कुर्क और ध्वस्त किया जा चुका है। होटल गजल के ग्राउंड फ्लोर में मौजूद दुकान भी सीज की गई हैं। लेकिन हाईकोर्ट ने रेंट एग्रीमेंट की समय सीमा तक दुकानदारों को दुकान खोलने की राहत दी थी। रेंट एग्रीमेंट की समय सीमा खत्म होने पर प्रशासन ने आज कार्रवाई की।

एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि गजल होटल के नीचे की दुकानों का रेंट एग्रीमेंट 31 अगस्त तक के लिए हुआ था। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में दुकानों को रेंट एग्रीमेंट की अवधि तक के लिए छूट दी गई थी। रेंट एग्रीमेंट की अवधि समाप्त होने पर अब दुकानों को सीज किया जा रहा है।

2020 में हुई थी कार्रवाई

बता दें, 1 नवंबर 2020 में मुख्तार के बेटों और पत्नी के नाम से चलने वाले होटल गजल के प्रथम तल और द्वितीय तल को अवैध निर्माण बताकर जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया था। भूतल पर बनी 17 दुकानें किराएदारी पर होने के कारण ध्वस्त नहीं की गई।

21 दिसंबर 2021 को डीएम ने गजल होटल के दुकानों को कुर्क करने का आदेश जारी किया। इसके बाद 17 दुकानों की भूमि को बाजार कीमत 10 करोड़ से ज्यादा में कुर्क किया गया। जिन्हें बाद में कोर्ट के आदेश पर रेंट एग्रीमेंट की अवधि तक के लिए खोला गया था।

 
 '