गाजीपुर में डीएम का निर्देश, माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अध्यक्षता की। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में सभी धर्मगुरुओं एवं संभ्रान्त नागरिकों के साथ चर्चा हुई।
वर्तमान में नवरात्र, दशहरा, दिपावली एवं डाला छठ पूजन आदि त्यौहार को सकुशल एंव शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, पुजारियों, मुतवल्लियों एव धर्मगुरुओं से जिलाधिकारी ने जनपद में शांति एवं अमन चैन, गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए त्यौहारों को मनाये जाने की अपील की।
त्योहार में कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी
उन्होंने कहा कि त्योहार में कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। जो पहले से लागू है यथावत उनका पालन करना होगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या शोभा यात्रा नही निकाले जाएंगे। उन्होंने सभी से स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए। साथ ही जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अस्त्र और शस्त्र का प्रयोग नहीं कर सकता है।
जिलाधिकारी ने जनपद में त्यौहारो को मद्देनजर साफ-साफाई, प्रकाश, विद्युत, पानी की व्यवस्था, जर्जर सड़क को मरम्मत कराने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाई की जाएगी।
माहौल खराब करने वालों के साथ होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रोहन बी बोत्रे ने कहा कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। साथ ही माहौल खराब करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं हैं। भाईचारा, कौमी एकता, गंगा जमुनी तहजीब के लिए हमारा जनपद जाना जाता है। इसको बरकरार रखा जाए। कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए यह आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है।
इस अवसर समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) समस्त क्षेत्राधिकारी , थानाध्यक्षत एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।