Today Breaking News

मानसून ने तीन दिन में बदल दिया पूर्वांचल के बारिश का आंकड़ा, मऊ ज्‍यादा और गाजीपुर में कम बरसात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विदाई की बेला में मेहरबान हुए मानसून ने सूखे से जूझ रहे पूर्वांचल में पानी-पानी कर दिया। तीन दिन लगातार झमाझम बारिश के चलते पूरा आंकड़ा ही बदल गया है। इसमें जौनपुर व मऊ जनपद अति अल्प से ऊपर उठकर अल्प बारिश की श्रेणी में आ गए हैं। इन दिनों में सर्वाधिक बारिश मऊ में 217.50 मिलीमीटर तो सबसे कम चंदौली में 18 मिलीमीटर हुई है।

राज्य कृषि मौसम केंद्र आइएमडी लखनऊ के आंकड़ों के अनुसार आठ सितंबर तक पूर्वांचल के दस जिलों में तीन में अति अल्प बारिश, पांच में अल्प व दो सामान्य बारिश वाले रहे। इसमें सबसे कम जौनपुर तो सबसे अधिक बारिश वाराणसी में हुई थी, लेकिन तीन दिन तक हुई बारिश के चलते रिकार्ड के साथ फसलों की सेहत में भी परिवर्तन हुआ है।

विभाग के आंकड़ों के अनुसार वाराणसी में पूर्वांचल में सबसे अधिक बारिश हुई है। हालांकि यहां भी बारिश का औसत 751.30 मिमी से 11 फीसद कम 669.20 मिमी है। इसी तरह जौनपुर में औसत से 48 फीसद कम बारिश हुई है। यहां बरसात 346.10 मिमी हुई है, जबकि औसत 670 मिमी है। जौनपुर के अलावा चंदौली व मऊ जनपद भी अति अल्प बारिश की श्रेणी में था, लेकिन वर्तमान में सिर्फ चंदौली बचा है। वहीं बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, भदोही में भी अल्प बारिश हुई है। वाराणसी व सोनभद्र में सामान्य वर्षा हुई है।

यूपी में औसत से 39 फीसद कम बारिश

प्रदेश में औसत से 39 फीसद कम बारिश हुई है। एक जून से 16 सितंबर तक 698.10 मिमी औसत बारिश होनी चाहिए, लेकिन अभी तक 427.20 मिमी ही बारिश हुई है। प्रदेश अल्प बारिश की श्रेणी में है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार सबसे अधिक चित्रकूट में 130 फीसद बारिश हुई है।

पूर्वांचल में बारिश का यह है आंकड़ा

जिला - कुल हुई बारिश (मिमी में) - बारिश का औसत (मिमी में) - तीन दिन में हुई बारिश (मिमी में) व श्रेणी

वाराणसी- 669.20 - 751.30 - 70.90 -सामान्य

सोनभद्र- 663.40 - 806.80 - 31.70 -सामान्य

भदोही- 531 - 733.90 - 115 -अल्प

आजमगढ़- 509.20 - 774.60 - 130.70 - अल्प

गाजीपुर- 414.20 - 726.40 - 78.20 -अल्प

मीरजापुर- 364 - 821.80 - 25.60 - अल्प

बलिया- 387.70 - 654.70 - 131.10 -अल्प

मऊ- 477.80 - 734.70 - 217.50 -अल्प

जौनपुर- 346.10 - 670.00 - 162.30 - अल्प

चंदौली- 214.50 - 666.40 - 18.00 -अति अल्प

'