Today Breaking News

नए वर्ष में ट्रायल के बाद ताड़ीघाट- मऊ लाइन पर ट्रेनों का शुरू होगा संचालन: जीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन के जीएम अशोक मिश्र और वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडेय बृहस्पतिवार की देर शाम विशेष निरीक्षण ट्रेन से गोरखपुर से घाट स्टेशन पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा ताड़ीघाट- मऊ रेल परियोजना के तहत गंगा नदी पर बन रहे रेल सह रोड ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने जानकारी ली। साथ ही अब तक हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बताया कि नए वर्ष में ट्रायल पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है।

जीएम ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो दूसरे चरण की करीब 37 किमी लंबी प्रस्तावित घाट से मऊ तक जाने वाली नई रेल लाइन का कार्य भी बहुत जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इसके बाद जीएम ने सिटी स्टेशन तक निरीक्षण के दौरान परियोजना के पूरा होने की निर्धारित तारीख की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद वह सीधे वाराणसी से गोरखपुर के लिए निकले। निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल के सीएओ राजीव कुमार, पीसीओएम संजय कुमार त्रिपाठी, पीसीएसटीई अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

'