गाजीपुर में नकली सोना बेचने वाले 3 लोग गिरफ्तार, असलहा और बाइक भी बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नकली सोना बेच कर लोगों से जालसाजी करने वाले तीन शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये ठगने के लिए प्रयोग मे लाये गये पीली धातु व नकली नोट को असली बताकर धोखाधड़ी करते थे। गिरफ्तार जालसाजों के पास से असलहा व कारतूस भी बरामद किया गया है।
सादात थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर समता डिग्री कालेज के पास रेलवे क्रासिंग से धुरपति बिन्द, लौटू राम और रामधारी राजभर को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर धुरपति बिन्द के पास से एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, अभियुक्त लौटू राम के पास से एक सिल्ली पीली धातु वजन करीब 500 ग्राम, एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर और अभियुक्त रामधारी राजभर के पास से अखबारी पेपर मे लपेटा हुआ मनोरंजन बैंक प्रत्याभूत की नोट 2000 रुपये का 47 नोट, 500 रूपये की 42 नोट और 200 रुपये की 94 नोट कुल 133800 रुपये बरामद किया गया। साथ ही एक मोटर साईकिल बरामद भी किया गया। जिसका नम्बर प्लेट बदलकर ये लोग अपराध को अंजाम देते थे।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर गांव की भोली भाली जनता को धोखाधड़ी से पीली धातु को असली सोना बताकर कम दामो में बेचा करते है। खरीददारी के दौरान ही नकली नोटो को असली नोटो के साथ मिलाकर हेराफेरी कर लाभ हासिल करते है। आज भी हम लोग यही काम करने के लिये सादात रेलवे स्टेशन के पास आये थे कि पकड़ लिये गये।
