श्रीमहाकाल लोक के लोकार्पण का काशी में CM योगी संग अमित शाह देखेंगे लाइव टेलीकास्ट, पूरी हुईं तैयारियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी दौरे पर हैं। गृह मंत्री की अगवानी और स्वागत करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच गए हैं।
दूसरी ओर आज ही उज्जैन में महाकालेश्वर के महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इसका गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी लाइव प्रसारण काशी विश्वनाथ धाम में बैठ कर देखेंगे। हालांकि रुक-रुक कर हो रही बरसात की वजह से इस कार्यक्रम में व्यवधान पड़ने की आशंका है। हालांकि काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।
