गाजीपुर में बिजली चोरी का सात पर दर्ज कराया मुकदमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। विभागीय चेकिंग अभियान से उपभोक्ताओं में हडकंप मच गया।
अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह व एसडीओ विजय कुमार ने गोहदा विशनपुरा, लहुआर, उमरगांव, नरियाव में बिना कनेक्शन बिजली जलाने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान बिना कनेक्शन लिए बिजली जलाने वाले पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
वहीं दो व्यक्तियों का भार वृद्धि एवं विद्युत बिल बकाया होने पर 17 व्यक्तियों का बिजली के तार काट दिया गया। इस दौरान विभाग की ओर से एक लाख 86 हजार के राजस्व की वसूली भी किया गया। उन्होने उपभोक्ताओं से अपील किया कि बिजली की चोरी न करें, वहीं बिजली बिल का बकाया होने पर उसे जल्द से जल्द जमा करें। बिना बिल जमा किये बिजली जलाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अवर अभियंता इंद्रजीत, हर्षित राय सहित संविदाकर्मी मौजूद रहे।