गाजीपुर में बलात्कार के आरोपी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मथारे चट्टी पर बीते देर रात्रि को गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थर्रा उठा। ग्रामीणों के मुताबिक नकाबपोश कुछ बाइक सवार बदमाशों ने खिजिरपुर गांव निवासी इरफान उम्र करीब 26 वर्ष को जो मथारे चट्टी से अपने गांव खिजिरपुर जा रहा था, उसे रोका इसके तुरंत बाद उसके उपर गोली चला दी। यह तो संतोष रहा की गोली उसके बाएं हाथ के कोहनी में लगी।
ग्रामीणों के मुताबिक भागते समय बदमाशो ने हवा में कई राउंड हवाई फायर करते हुए गाजीपुर की ओर फरार हो गए। गोली चलते ही मथारे चट्टी की दुकानों के शटर किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर धडधडाते हुए तेजी से बंद होने लगे। जिसके कारण लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों के अनुसार गोली युवक के बाएं हाथ के कोहनी बेधते हुए बाहर निकल गई। घटना के बाद युवक खून से लथपथ हो जमीन पर अचेत हो गिर पड़ा।
परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
इस घटना के के मामलें में घायल के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। वहीं इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया। आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच छानबीन में जुट गई।
घायल की हालत बनी हुई है गंभीर
इसके तुरंत बाद पुलिस ने घायल को वाहन से जिला अस्पताल ले गई। जहां उसकी हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक घायल युवक अभी कुछ दिनों पूर्व दुराचार( बलात्कार )के मामलें में जमानत पर जेल से बाहर आया है। पुलिस के मुताबिक गोली किसने और क्यों मारी है। पुलिस इसके छानबीन में जुट गई है।
हमलावरों की तलाश में जगह-जगह वाहनों की हुई सघन चेकिंग
पुलिस ने इस घटना के बाद पूरे इलाके की नाकेबंदी कर फरार हमलावरों की तलाश में जगह जगह वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। मगर अभी तक इस गोली कांड में आरोपितों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि गोली से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि मामलें में परिजनों के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हो गया है।