शार्ट सर्किट से रिहायशी झोपड़ियों में लगी आग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना क्षेत्र के खैराबारी गांव में रविवार की दोपहर रिहायशी झोपड़ियों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार के लोग खेत पर काम करने गए थे, इसलिए आसपास किसी के नहीं होने से आग विकराल हो गई।
आग की लपटें उठता देखकर ग्रामीणों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे चलते दोनों रिहायशी झोपड़ियों का सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस के अनुसार खैराबारी गांव निवासी शिवशंकर पाण्डेय का रविवार को अगलगी से बड़ा नुकसान हो गया। लगभग 2 बजे उनके घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लग जाने से दरवाजे पर रखा चारपाईयां चौकी, बिस्तर, बिजली पंखे आदि जलकर राख हो गया।
घटना के समय लोग खेतों में काम पर गए थे, लपटें देखकर सभी गांव की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई सामान और गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची और राजस्व कर्मी ने जाकर नुकसान का आंकलन किया। आग लगने के बाद परिजन मायूस हैं।