Today Breaking News

वंदेभारत एक्‍सप्रेस में खराबी आने से यात्रियों की फजीहत, वाराणसी से देर से रवाना होगी ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. नई दिल्ली से वाराणसी आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस के पहिए जाम होने के बाद ट्रेन काफी देर से बुलंदशहर में ही खड़ी। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को ठीक करने की कोशिश तो की लेकिन काफी मशक्‍कत के बाद भी ट्रेन अपने गंतव्‍य की ओर रवाना नहीं हो सकी। 

नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 7:25 बजे वैर रेलवे स्टेशन (बुलंदशहर) के पास खराब हो गई। इसके बाद खुरजा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को ले जाया गया और रेलवे ने एक हजार से अधिक यात्रियों को उनके विभिन्न गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस रैक को खुर्जा के लिए रवाना किया है। माना जा रहा है कि अब दूसरे ट्रेन से वंदेभारत एक्‍सप्रेस के यात्रियों को रवाना किया जाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे के दनकौर और वैर स्टेशनों के बीच सी-8 कोच के ट्रैक्शन मोटर में बेयरिंग खराबी होने की वजह से वाराणसी आने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रैक (ट्रेन नंबर 22436) में समस्‍या आ गई है। इस बाबत एडीआरएम डीएलआई अपनी टीम के साथ इस ट्रेन में ऑन -बोर्ड निरीक्षण करने पहुंचे और एनसीआर टीम की मदद से बेयरिंग जाम को काफी मशक्‍कत के बाद ठीक किया जा सका। हालांकि, 80 मिमी के एक फ्लैट पहिए के कारण, ट्रेन को खुर्जा तक 20 किमी प्रति घंटे की सीमित गति से आगे बढ़ा कर रवाना किया गया। रिप्लेसमेंट रैक एनडीएलएस से 10:45 बजे रवाना हो सकी।

इस बाबत रेलवे की ओर से दी गई प्रारंभिक सूचना के अनुसार खुर्जा में यात्रियों का ट्रांसशिपमेंट दूसरी ट्रेन में सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है। ट्रांसशिपमेंट में सहायता के लिए एक वाणिज्यिक अधिकारी को भी रिप्लेसमेंट रैक पर भेजा जा रहा है। रैक को मेंटेनेंस डिपो में वापस ले जाने के बाद ट्रेन में आई समस्‍या की विस्तृत जांच भी की जाएगी। वहीं वाराणसी आने वाले यात्रियों को भी काफी समस्‍या का सामना करना पड़ा है। 

रेलवे कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार यह गाड़ी रात्रि 8.15 बजे वाराणसी आई, जिसे रात 9.15 बजे पुनः नई दिल्‍ली के लिए रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों की असुविधा को देखते विदेशी पर्यटक लाउंज वाराणसी में खोला जा रहा है। वहीं यात्रियों को मोबाइल पर संदेश भेजकर बदली हुई समय सारिणी भेजी जा रही है।

 
 '