गाजीपुर में जानलेवा डेंगू ने मचाया हाहाकार, लोग सोशल साइट पर मांग रहे हैं खून
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर क्षेत्र में जानलेवा मच्छर जनित डेंगू वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। इससे बचने के उपाय नहीं करने और सही इलाज नहीं किए जाने के कारण, कई लोगों को हायर मेडिकल सेंटर में इमरजेंसी सेवा की जरूरत पड़ रही है। जहां डेंगू से गंभीर स्तर तक प्लेटलेट्स के घट जाने के कारण, बीमार लोगों को प्लेटलेट्स चढ़ाने पढ़ रहे हैं। प्लेटलेट्स के लिए परेशान लोग अब सोशल साइटों पर ब्लड की गुहार लगाते नजर आने लगे हैं।
यहां लग रही है मरीजों की कतार और इनकी बढ़ गई है मांग
मेडिकल स्टोर्स, नर्सिंग होम और चिकित्सालयों पर बुखार से पीड़ित मरीजों की कतार लग रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड के सभी बेड डेंगू जैसे लक्षणों वाले बुखार के रोगियों से फुल चल रहे हैं। बुखार की पेरासिटामोल दवा और घटते प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए पपीते के पत्ते वाले टेबलेट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। 300 प्रति लीटर में भी लोगों को बकरी का दूध बमुश्किल ही मिल पा रहा है। लोग पपीते के पत्तों को ढूंढते हुए दिखाई दे रहे हैं। नारियल पानी की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि अब सड़कों पर पहले से कई गुना ज्यादा नारियल पानी के ठेले दिखाई देने लगे हैं।
इससे पीड़ित परिवारों को खर्च करने पड़ रहे हैं हजारों रुपए
एक के बाद एक एक ही घर के अलग-अलग लोग लगातार खतरनाक वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। दवा, जांच, डॉक्टर की फीस और खानपान पर इससे पीड़ित हर परिवार को हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। काम धंधे और परिवार की आमदनी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कई गरीब परिवारों को कर्ज लेकर अपनों का इलाज कराना पड़ रहा है। मनमाना तरीके से दवा लेकर खाने वालों की हालत गंभीर होती जा रही है। जिन्हें हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी के लिए रिफर होना पड़ रहा है।
हर जगह चल रहा है खून से प्लेटलेट्स खाने वाले जानलेवा बुखार का प्रकोप
स्कूल और कॉलेजों में बड़े पैमाने पर बीमार लोगों के कारण, विद्यार्थियों की उपस्थिति घट गई है। इससे बड़ी संख्या में सैदपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी भी पीड़ित हो रहे हैं। हर तरफ फैलते जा रहे इस बुखार ने सैदपुर की रफ्तार को कम कर दिया है। सैदपुर नगर से शुरू होकर, खून में प्लेटलेट्स को खतरनाक स्तर तक कम कर देने वाले इस वायरल बुखार की चपेट में अब ग्रामीण इलाके भी आ रहे हैं।
