Today Breaking News

बनारस में जया प्रदा बोलीं- आजम खान ने जो बोया, वही काट रहे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा ने पहली बार आजम खान के बारे में बयान दिया है। जया प्रदा ने कहा कि आजम खान ने जो बोया था, वही वो काट रहे हैं। उनके साथ जो हो रहा है, वो एक मिसाल है। राजनीति हो या कोई अन्य फील्ड... इंसान को इंसान का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने गुस्से भरे लहजे में कहा कि आजम को महिलाओं का सम्मान हर हाल में करना चाहिए। कभी भी किसी के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, हेट स्पीच मामले में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। जया प्रदा को लेकर उनकी विवादास्पद बयानबाजी भी जगजाहिर रही है।

रामपुर का चुनाव भाजपा जीत रही है

जया प्रदा ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का दर्शन-पूजन कर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। आजम खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर में उपचुनाव होने जा रहा है। वहां कौन चुनाव जीत रहा है। इस सवाल पर जया प्रदा ने कहा कि हम तो हमेशा ही जीत रहे हैं। रामपुर में इस बार के चुनाव में भाजपा का कैंडिडेट ही जीतेगा।

काशी-तमिल संगम के लिए पीएम मोदी को बधाई

जया प्रदा प्रयागराज की भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के साथ वाराणसी के महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन तेजस्विनी फाउंडेशन की रश्मि रॉय और मीनू उपाध्याय द्वारा आयोजित किया गया था।

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि महिलाओं और दिव्यांगों के लिए तेजस्विनी फाउंडेशन सराहनीय काम कर रहा है। वाराणसी में आयोजित हो रहे काशी-तमिल संगम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। कहा कि उत्तर और दक्षिण का लगातार संवाद होना चाहिए। सांस्कृतिक आदान-प्रदान होना चाहिए। प्रधानमंत्री की इस पहल से उत्तर और दक्षिण के लोग और ज्यादा करीब आएंगे।

जया प्रदा को आजम ने नाचने वाली कहा था

2019 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद आजम खान के स्वागत में मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कटघर क्षेत्र में सम्मान सभा आयोजित की थी। आरोप है कि सभा में आजम खान, सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेताओं ने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी।

यहां तक कि जया प्रदा को नाचने वाली तक कह डाला था। कई दूसरे अपशब्द भी कहे थे। इस मामले में आजम खान, डा. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां समेत सात अन्य नेताओं के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

'