Today Breaking News

गाजीपुर में कीनाराम घाट पर जुटे सैकड़ों लोग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील क्षेत्र के देवल कर्मनाशा नदी किनारे बाबा कीनाराम घाट पर गांव के सैकड़ों लोगों ने दीप जलाकर उत्साहपूर्वक देव दीपावली मनाई। 

पूर्व पर्यटन मंत्री और विधायक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गांव के लोगों ने देव दीपावली मनाई। घटवारी माई मंदिर के पास सैकड़ों लोग घाट पर पहुंचकर दीप जलाए। विधायक ओपी सिंह के दीप जलाते ही पूरी घाट जगमग हो गए। कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। 

गायक गोविंद दीवाना, मनोज पगला, वही भभुआ बिहार से आई पूनम चौधरी ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को तालियां बजवाई। करोड़ों की लागत से देवल बाबा किनाराम घाट कई वर्षों से आयोजन होता है। इस दौरान नमो नारायण उपाध्याय, अमरेंद्र सिंह मिथिलेश सिंह, प्रमोद पासवान दशरथ चौधरी मनोज सिंह रोशन चौधरी ,अनिल नेता, विजय बहादुर, सिंह रामप्रवेश सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे। संचालन बबलू सिंह ने किया।

'