Today Breaking News

यात्री कृपया ध्यान दें! रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल की तो कई के घटे फेरे, देखें लिस्‍ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, पटना. ठंड के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. घने कोहरे के कारण जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर 1 दिसम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक कई ट्रेनों के परिचालन में भारतीय रेलवे द्वारा बदलाव किए गए हैं. बता दें कि कोहरे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से ही कुछ ट्रेनों के परिचालन में यह आंशिक बदलाव किए गए हैं. जहां कुछ ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं, तो वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

इस बाबत जानकारी देते हुए हाजीपुर जोन के जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन के सुगम परिचालन और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है.

कौन सी ट्रेनें की गई हैं रद्द

1.गाड़ी संख्या13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस- 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस – 02.12.22 से 01.03.23 तक रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस – 02.12.22 से 01.03.23 तक रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस – 05.12.22 से 27.02.23 तक रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस – 07.12.22 से 01.03.23 तक रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस – 02.12.22 से 24.02.23 तक रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस – 04.12.22 से 26.02.23 तक रद्द रहेगी.

11. गाड़ी संख्या13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.

12. गाड़ी संख्या13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस- 01.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें आंशिक रूप से की गईं रद्द

1. गाड़ी संख्या15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस – 01.12.22 से 27.02.23 तक जलंधर सिटी और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस – 03.12.22 से 01.03.23 तक अमृतसर और जलंधर सिटी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या12177 हावड़ा-मथुरा जं.एक्सप्रेस- 02.12.22 से 24.02.23 तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या12178 मथुरा जं.-हावड़ा एक्सप्रेस- 05.12.22 से 27.02.23 तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस- 07.12.22 से 22.02.23 तक मथुरा जं. और आगरा कैंट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस- 08.12.22 से 23.02.23 तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के फेरे किए गए हैं कम

01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली इन ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द रहेगा…

1. गाड़ी संख्या12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस- प्रत्येक गुरुवार को रद्द.

2. गाड़ी संख्या12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस- प्रत्येक शुक्रवार को रद्द.

3. गाड़ी संख्या13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस- प्रत्येक गुरुवार को रद्द.

4. गाड़ी संख्या13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस- प्रत्येक शुक्रवार को रद्द.

5. गाड़ी संख्या11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द.

6. गाड़ी संख्या11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द.

'