Today Breaking News

गाजीपुर में विजिलेंस टीम ने मिठाई के दुकान में मारा छापा, 3 लाख रुपये का भारी जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने भदौरा बसस्टैंड सहित तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। जिसमे बिना मीटर के लाइन से सीधे बिजली चोरी कर बिजली उपकरण चलाने पर कार्यवाई करते हुए 3 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोका है। साथ ही सम्बन्धित के खिलाफ चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिससे लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है।

जमानिया विधुत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता हेमन्त कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली का लॉस और चोरी बढ़ गई है। बिजली की चोरी और लाइन लॉस कम करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा बसस्टैंड, सेवराई एवं देवकली में विभाग की तरफ से विजिलेंस की टीम गठित की गईं। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव एवं जेई ने किया। सर्व प्रथम भदौरा बसस्टैंड के एक मिठाई दुकान पर छापा मारा गया।

बिजली चोरी पाए जाने पर उसकी वीडियोग्राफी की गई

जहाँ दुकानदार द्वारा बिजली चोरी पाए जाने पर उसकी वीडियोग्राफी की गई। विजीलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान संचालक बिना मीटर के लाइन से सीधे सप्लाई लेकर बिजली चोरी कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चला रहा था। जिस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाकर विभागीय कार्यवाही की गई। बिजली विजिलेंस टीम की चोरी पर रोकथाम करने की कार्यवाही का पता लगते ही क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

भदौरा बसस्टैंड, सेवराई सहित तीन जगहों पर छापा मारा

टीम ने भदौरा बसस्टैंड, सेवराई सहित तीन जगहों पर छापा मारा। इस दौरान तीन लोग बिजली चोरी करते हुए मिले। जिन पर कार्रवाही करते हुए एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं। वही चार उपभोक्ताओं का विधुत भार बढ़ाया गया है। इस दौरान जेई सहित विजिलेंस विभाग के पुलिसकर्मी साथ रहे।

विभागीय निर्देशानुसार क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया

इस बाबत एक्सईएन हेमन्त कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया हैं। चेकिंग के दौरान कुल 3 लोगो की बिजली चोरी पकड़ी गई हैं। जिनका चालान कर करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी होने के कारण लाइन लॉस बढ़ता है। विभागीय निर्देशानुसार आगे भी लाइन लॉस कम करने व चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

 
 '