गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, सबसे लंबी यात्रा को कल पहुंचेगा बनारस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी से डिब्रूगढ़ की सबसे लंबी रिवर जल यात्रा पर निकलने वाला गंगा विलास क्रूज शनिवार की सुबह गाजीपुर पहुंच गया। यहां से रविवार को यह क्रूज वाराणसी पहुंचेगा। डिब्रूगढ़ के लिए क्रूज की यात्रा 13 जनवरी को शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर खुद सीएम योगी वाराणसी में मौजूद रहेंगे।
शुक्रवार को यह क्रूज यूपी के पहले पड़ाव बलिया पहुंचा था। यहां पर सैलानियों ने महमूदपुर और अन्य स्थानों का भ्रमण किया। इसके बाद क्रूज बक्सर पहुंचा और रातभर वहां रुकने के बाद गाजीपुर के लिए रवाना हुआ। गाजीपुर में क्रूज को निकालने के लिए बच्छलपुर और चोचकपुर में पीपा पुल भी हटाए गए। गाजीपुर में हमीद सेतु के पास क्रूज का ठहराव होगा। यहां से सैलानियों के लार्ड कार्नवालिस पार्क जाने का कार्यक्रम है। क्रूज में स्वीटजरलैंड, आस्ट्रेलिया और जर्मनी के 35 सैलानी सवार हैं।
‘गंगा विलास’ क्रूज के शुक्रवार को यूपी में बलिया के महावीर घाट पहुंचने पर घाट किनारे रहने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सैलानियों का अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। महावीर घाट उतरने के बाद एक घंटे तक सैलानियों ने आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण किया। करीब पांच बजे सैलानियों को लेकर क्रूज बक्सर (बिहार) के लिए रवाना हो गया।
महावीर घाट पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, जिला कृषि अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने माल्यार्पण कर सैलानियों का स्वागत किया। उसके बाद गंगा किनारे के गांव महमूदपुर में विदेशी सैलानियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर अलाव तापा। साथ ही मवेशियों को सहलाया और उपले की तस्वीरें खींची।
ग्रामीणों ने सैलानियों का स्वागत करते हुए गुड़ खिलाया तो बदले में सैलानियों ने ‘थैंक्स’ कहा। कुछ सैलनियों ने फिर आने का वादा भी किया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के पहनावे आदि पर भी सैलानियों ने अधिकारियों से चर्चा की। डीडीओ ने धोती-कुर्ता, लुंगी आदि का जिक्र करते हुए उनके बारे में जानकारी दी।