Today Breaking News

चव्हाण फैमिली को मिली खुशखबरी, पाखी के चेहरे का उड़ा रंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि सई अपने खोए बच्चे का पता लगाने के लिए कमर कस चुकी है। वहीं विराट पूरा जोर लगा रहा है कि उसे यह बात न पता चल पाए। विराट को इस बात का दुख है लेकिन वह पत्रलेखा को ध्यान में रखते हुए सई को सच नहीं बताना चाहता। इस बीच चव्हाण फैमिली को एक ऐसी खबर मिलेगी जिससे पाखी को झटका लगेगा।

होने वाली मां के लिए आया बुके

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट अपने खोए हुए बेटे का सच जा चुका है। उसे पता है कि विनायक उसका ही बेटा है लेकिन वह यह बात सई से छिपा रहा है। यह जानने के बाद कि वीनू जिंदा है सई उसे खोजने की हर कोशिश कर रही है। इस बीच नए एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चव्हाण फैमिली साथ में बैठकर नाश्ता कर रही होगी। इस बीच डोरबेल बजेगी और एक बुके आएगा। बुके में होने वाली ममा और छोटू बेबी के लिए नोट निकलेगा। ये नोट राजीव की तरफ से था। ओमी इसे पढ़कर सुनाएगा तो शिवानी सहित परिवार के सभी लोग चौंक जाएंगे।

पाखी के चेहरे का उड़ेगा रंग

भवानी समझ नहीं पाएगी। विराट खुश होकर बताएगा कि शिवानी बुआ मां बनने वाली हैं। यह सुनकर अश्विनी खुश होगी। वहीं भवानी, सोनाली और पत्रलेखा चौंक जाएंगी। पाखी के चेहरे से पता लगेगा कि उसे इस बात की खुशी नहीं हुई। उसे फिर इस बात का अहसास याद आएगा कि वह कभी मां नहीं बन सकती।

कब तक सई से छिपेगा सच?

दूसरी ओर सई डीन के पास जाकर वीनू का सच पूछेगी। वह उससे झूठ बोल देगा। निराश होकर सई रोने लगेगी। विराट सई को रोते देखेगा तो मन ही मन माफी मांगेगा। हालांकि उसे सच न बताने पर अड़ा रहेगा। सई अनाथालय से डेटा चुराने की कोशिश करेगी। वह पकड़ जाएगी और आनंदी यह खबर विराट को दे देगी। अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि सई के सामने कब तक यह सच नहीं आएगा।

 
 '