Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने हेरोइन तस्कर गैंग का किया खुलासा, 1 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में हेरोईन तस्कर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1124 ग्राम हेरोइन, दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड व विक्री का 62,100 रुपया, 01 स्कूटी वाहन बरामद किया है। स्वाट टीम व कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा की गई। इस कार्रवाई में बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

1124 ग्राम हेरोइन बरामद

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जमानियां मोड़ के पास से अन्तर जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह के सदस्य गंगाराम निवासी जिला बाराबंकी, मनोहर प्रसाद कसेरा निवासी जनपद गाजीपुर और सुधीर कुमार राय निवासी जिला गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 1124 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ), दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड व बिक्री का 62,100 रू0, 01 स्कूटी वाहन बरामद किया।

मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हासिल की

मालूम हो कि गाजीपुर जिला, यूपी-बिहार राज्य का बॉर्डर जिला है। जिसके कारण यहां पर मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी बदस्तूर देखने को मिलती है। आए दिन पुलिस की कार्रवाई में इस अवैध धंधे से जुड़े लोग गिरफ्तार किए जाते रहे हैं। अवैध माल की बरामदगी भी होती रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के बाकी साथियों और नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है।

 
 '