सोनवल रेलवे स्टेशन पर लाइटें लगाने का काम शुरू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में ताडीघाट मऊ विस्तारिकरण के तहत सोनवल में नए रेलवे स्टेशन को रोशनी से जगमगाने के लिए एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। करीब 80 लाख की लागत से 110 एलईडी बल्ब लगाकर प्लेटफार्म एक व दो को रोशन किया जाएगा। इसके लिए खंभा लगाने के साथ ही भूमिगत वायरिंग का काम जोरों पर किया जा रहा है।
आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि मार्च में संभावित ट्रायल को देखते हुए। प्लेटफार्म 1 पर हर सुविधा से लैस करने का काम फरवरी में पूरा कर लिए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत सोनवल में करीब 25 करोड़ की लागत से एक हजार मीटर लंबा व 30 मीटर चौड़े यार्ड परिसर में 620 मीटर लंबे चार नए प्लेटफार्म का निर्माण का कार्य चल रहा है।
सीपीएम ने बताया कि सोनवल स्थित नए स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्रकाश के लिए एक नंबर प्लेटफार्म पर 65 व दो नंबर प्लेटफार्म पर 45 आधुनिक एलईडी की लाइट लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे एवं कार्यदायी संस्था का पूरा जोर एक नंबर प्लेटफार्म को ट्रायल से पहले फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक हर तरह की सुविधाओं से सुसज्जित करने को कहा है।
बताया कि प्लेटफार्म 1 से प्लेटफार्म 2 पर जाने के लिए करोड़ों की लागत से फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी शुरू हो गया है। इसके अलावा प्लेटफार्म की मुख्य इमारत के सामने करीब 25 लाख की लागत बनने वाला बड़ा शेल्टर बनकर तैयार हो गया है।
जबकि अन्य छोटे-छोटे शेल्टरों का निर्माण किया जा रहा हैं। आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि लाइट लगाने एवं स्टेशन के अन्य काम दिन रात तेजी से चल रहे हैं। जिसे फरवरी माह तक पूरा कर लिया जाएगा।