Today Breaking News

सोनवल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर लगाई गई 110 एलईडी लाइटें बनीं शोपीस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां के 1766 करोड़ की पहले चरण के तहत सोनवल स्थित नये रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर करीब 80 लाख की लागत से 110 एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। इन लाइटों में कनेक्शन तक नहीं दिया जा सका है। जिसके चलते प्लेटफार्म सहित पूरा स्टेशन यार्ड परिसर अंधेरे में डूबा रहता है।

लाइटों में अतिरिक्त चार माह पूर्व करीब 15 लाख की लागत से स्टेशन परिसर में लगाई गई तीन हाईमास्क लाइटें भी शोपीस साबित हो रही हैं। लोगों ने मांग किया कि इन लाइटो में कनेक्शन जल्द दिया जाए ताकि इसकी उपयोगिता साबित हो सके। इलेक्ट्रिक विभाग के द्वारा प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में रात के पहर यात्रियों को ट्रेन में चढने एवं उतरते समय आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षात्मक दृष्टिगत लाइटे लगाई गई हैं। मालूम हो कि एक नंम्बर प्लेटफार्म पर 65 जबकि दो नंम्बर प्लेटफार्म पर 45 एल ई डी लाइटे लगाई गई है। मालूम हो कि‌ परियोजना का कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी का एक हफ्ते बाद दौरा सुनिश्चित है,बावजूद महकमा आल इस वेल बनाए रख‌ने में फेल साबित हो रहा है।

25 करोड़ की लागत से 620 मीटर लंम्बा नया रेलवे स्टेशन बनकर करीब तैयार

कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी के दौरे के कुछ ही‌ दिनों बाद पीएम इस महत्वपूर्ण परियोजना को‌ जनता को समर्पित करेगें। बावजूद महकमा ढूलमूल रवैया अपनाए हुए है। सोनवल में करीब 25 करोड़ की लागत से 620 मीटर लंम्बा नया रेलवे स्टेशन बनकर करीब तैयार हो चुका है। आरबीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि जल्द ही लगाई गई लाइटो से पूरा स्टेशन रौशन होने लगेगा।

'