Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर के तीरंदाजों का जलवा: उत्तर प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर के जमानियां क्षेत्र के तीरंदाजी टीम ने विभिन्न वर्गों में सोनभद्र के तियरा स्टेडियम में आयोजित 10वीं और 11वीं जूनियर एवं सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में कुल 30 पदक जीते हैं। जिसमें 9 गोल्ड,17 रजत, जबकि चार ब्रॉन्ज मेडल जीत अपनी टीम को पूरे प्रदेश में पहला स्थान दिलाया। इन उदयीमान तीरंदाजों के इस सफलता परिजनों सहित उनके गांव व खेल प्रेमियों में जश्न का माहौल है। इन खिलाड़ियों के आज अपने गांव पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

प्रतियोगिता के सीनियर रिकर्व राउंड पुरुष वर्ग में रोहित कुमार ने 30 हजार,महिला रिकर्व राउंड में अमीषा चौरसिया को 30 हजार,भावना सिंह को दस हजार, इंडियन राउंड पुरुष वर्ग में संजय कुमार को आठ हजार जबकि आदित्य कुमार ने ढाई हजार का नगद इिनाम मिला।

अंजली कुमारी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया

इसी तरह इंडियन राउंड महिला वर्ग में अंजली कुमारी के पांचवा स्थान प्राप्त करने पर आठ हजार का नगद पुरस्कार मिला। गाजीपुर जिला तीरंदाजी संघ के सचिव नंदू दुबे ने खिलाड़ियों एवं कोच कमल किशोर का स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है।

इन खिलाडियों ने जीता पदक

जूनियर रिकर्व टीम के पुरुष (रजत) चंद्र प्रकाश, रोहित कुमार, संदीप सिंह, आशीष तिवारी, जूनियर इंडियन राउंड बॉयज टीम (रजत) संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, आदिल खान, अखिलेश यादव, जूनियर रिकर्व बॉयज टीम (ब्रांज) राकेश कुमार, सौरभ सिंह, शिवम मौर्य, शुभम सिंह, सीनियर कंपाउंड बॉयज टीम (रजत), जबकि सर्वानंद तिवारी, प्रदीप कुमार, आशुतोष यादव, आकाश कुमार, सीनियर इंडियन राउंड बॉयज टीम (रजत) पदक जीता है।

वहीं, एमडी इमरान, रोहित सिंह, सत्यम गुप्ता, नीतीश कुमार, मिक्स टीम रिकर्व जूनियर (गोल्ड) अमीषा चौरसिया, रोहित कुमार, व्यक्तिगत लड़ाई जूनियर रिकर्व रोहित (गोल्ड), भारतीय दौर संजय (रजत), सीनियर रिकर्व कामरान (गोल्ड), जूनियर रिकर्व महिला भावना (गोल्ड), अमीषा (रजत), रैंकिंग राउंड जूनियर रिकर्व अमीषा चौरसिया (गोल्ड), भावना सिंह (रजत), रोहित कुमार को (गोल्ड) मिला।

पुरस्कार राशि टूर्नामेंट रिकर्व राउंड रोहित कुमार (एक रैंक),राकेश कुमार(छठा रैंक), अमीषा चौरसिया (एक रैंक), भावना सिंह (चार रैंक), संजय कुमार (छठा रैंक), आदित्य कुमार(सातवां रैंक) और अंजलि कुमारी(पांचवा रैंक)मिला.

'