Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में सड़क पर शराब पीने के जुर्म में पुलिस ने 9 का किया चालान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी के तहत पुलिस निरंतर निषेधात्मक कार्रवाई कर रही है। अपराध और अपराधियों से वास्ता रखने वालों को पुलिस राडार पर लिए हुए है। इसी क्रम में मंगलवार की रात सड़क किनारे शराब पीने के जुर्म में भांवर कोल थाना पुलिस ने 9 लोगों का चालान किया है।

भांवरकोल थानाध्यक्ष एसएन राय ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए थाना पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। भांवरकोल का इलाका बिहार के बक्सर जिले की सीमा से लगा हुआ है। बीच में गंगा नदी है। ऐसे में थाना पुलिस निरंतर गस्त कर रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को चेकिंग के दौरान सड़क किनारे कुछ लोग शराब का सेवन करते देखे गए। थानाध्यक्ष भांवरकोल ने शराब की दुकानों को चेक किया। चेकिंग के बाद शराब की दुकान से शराब खरीदने के बाद रोड पर दारू पीने वाले 9 लोगों के खिलाफ 290 आईपीसी की धारा के तहत चालान किया गया।

'