Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर जिले के यूपी बोर्ड के टॉपरों को डीएम ने किया सम्मानित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड की परीक्षा में गाजीपुर में पहली बार एक दो नहीं बल्कि कुल 8 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश में टॉपटेन लिस्ट में शामिल होकर अपनी मेधा का परिचय दिया है। हाई स्कूल के 14 और इंटरमीडिएट के 14 छात्र-छात्राएं शामिल है। इन 28 छात्र-छात्राओं में मात्र 4 छात्र हैं। जबकि 24 छात्राएं शामिल रही। जिन्हें आज जिलाधिकारी सम्मानित किया।

इतना ही नहीं मेधावियों से प्रभावित होकर जिलाधिकारी उनके अभिभावक और उनके स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि आज गौरव का पल है। क्योंकि जनपद के हाईस्कूल की परीक्षा में 5 विद्यार्थी प्रदेश के मेरिट लिस्ट में शामिल है। जबकि इंटरमीडिएट के 3 छात्र प्रदेश के टॉपटेन की लिस्ट में शामिल हैं। जो जनपद के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

परिजन उनके टीचर को बधाई

डीएम ने कहा कि इस खुशी के पल में मैं अपने सभी छात्र-छात्राओं उनके परिजन उनके टीचर को बधाई देना चाहूंगी। क्योंकि सभी ने मिलकर एक बेहतर प्रदर्शन किया और जनपद का नाम रोशन किया।

'