Today Breaking News

Ghazipur News: एलटी लाइन का तार टूटकर गिरा, करंट लगने से महिला की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना अंतर्गत मलसा गांव में शनिवार को एलटी लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। जिसके कारण अपने दरवाजे पर खड़ी महिला मुन्नी देवी (50) करंट की जद में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के चलते परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

तार टूटकर महिला के लोहे के गेट पर आ गिरा

ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। उन्होंने हादसे में मृत महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। साथ ही जर्जर हो चुके तारों को भी बदलवाने की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।

मृत महिला के पति राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी पत्नी मुन्नी देवी अपने मकान में लगे लोहे के गेट के पास खड़ी होकर कुछ लोगों से बात कर रही थी। इतने में बगल से गुजर रहे एलटी लाइन के तार में स्पार्क होने लगा। महिलाएं कुछ समझ पाती इसके पहले ही तार टूटकर उसके लोहे के गेट पर आ गिरा।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

गेट पकड़ कर खड़ी उसकी पत्नी करंट के जद में आकर झुलस गई। पति ने बताया कि आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया।

मृत महिला के पति व ग्रामीणों ने बताया कि यह तो संयोग रहा कि अन्य महिलाएं व बच्चे बाल बाल बच गये। अन्यथा हादसा कितना बड़ा होता इसकी कल्पना नहीं किया जा सकता था। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Read in English...


Ghazipur News Team, Ghazipur. On Saturday (1st July 2023), under the jurisdiction of Suhaval Police Station in Malasa village, Ghazipur, a sudden spark caused the LT power line to break and fall. Due to this incident, a woman named Munni Devi (50) was electrocuted while standing at her doorstep. Tragically, she lost her life on the spot.

The incident caused panic among her relatives, and as soon as the news spread, a large crowd of villagers gathered at the scene. The police were informed and they took possession of the body and sent it to the district headquarters for a postmortem examination.

Munni Devi

The villagers informed the officials of the electricity department about the accident. They demanded financial assistance for the deceased woman's family and also requested the replacement of the worn-out power lines to prevent such incidents from occurring in the future.

According to Munni Devi's husband, Rajkumar Gupta, his wife was standing near the iron gate of their house, talking to some people. Suddenly, a spark occurred in the nearby LT line, and before anyone could understand what happened, the broken wire fell on the gate where she was standing.

Grabbing onto the gate, Munni Devi got electrocuted and swung in the electric current. She was immediately rushed to the hospital in a critical condition. However, the doctors declared her dead upon arrival.

Rajkumar Gupta and the villagers mentioned that it was fortunate that other women and children present at the scene narrowly escaped the incident. Otherwise, the consequences could have been much worse. The Police Officer, Pradeep Kumar Singh, stated that they have sent the body of the deceased woman for a postmortem examination.

'