Today Breaking News

गाजीपुर SP ने 15 थानेदारों को किया इधर से उधर; पुलिस महकमे में हड़कंप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एडीजी वाराणसी जोन के दौरे के बाद पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने गाजीपुर जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से 15 थानेदारों की तैनाती में भारी फेरबदल किया है। पुलिस कप्तान के बीती रात जारी किए गए आदेश से महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

तबादला आदेश के मुताबिक थानाध्यक्ष मरदह राजेश कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक थाना नगसर तैनात किया गया है। इसके अलावा थानाध्यक्ष बरेसर धीरेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष रेवतीपुर, थानाध्यक्ष रेवतीपुर आलोक त्रिपाठी को थानाध्यक्ष सादात, अतिरिक्त निरीक्षक थाना मरदह राजेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक बरेसर, थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह को थानाध्यक्ष नंदगंज, थानाध्यक्ष भांवरकोल सत्येंद्र राय को थानाध्यक्ष शादियाबाद, थानाध्यक्ष बिरनो राजेश बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष भावरकोल भेजा गया है।

वहीं, थानाध्यक्ष दिलदारनगर अशेषनाथ सिंह को थानाध्यक्ष कासिमाबाद, थानाध्यक्ष शादियाबाद महेश पाल सिंह को थानाध्यक्ष दिलदारनगर, थानाध्यक्ष सादात शैलेश कुमार मिश्र को थानाध्यक्ष बिरनो, थानाध्यक्ष नगसर जितेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष रामपुर माझा और थानाध्यक्ष रामपुर माझा संतोष राय को थानाध्यक्ष नोनहरा के पद पर तैनात किया गया है।

पुलिस महकमें में बनी हड़कंप की स्थिति

इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना नंदगंज कमलेश कुमार पाल को प्रभारी एएचटीयू, प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद शिवप्रताप वर्मा को चुनाव सेल प्रभारी और प्रभारी एएचटीयू राजेश कुमार मौर्या को प्रभारी निरीक्षक थाना मरदह के पद पर तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जिले के दर्जनभर से ज्यादा थानों के प्रभारियों के तैनाती में फेरबदल किए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

'