Today Breaking News

महाराजगंज जिले में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत गिरी, 3 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे, बचाव अभियान जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी के जनपद महाराजगंज में बुधवार को निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत के गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 6 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं। मौके पर ग्रामीण, पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर दबे मजदूरों को निकाला जा रहा है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने हादसे में घायलों का बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और हादसे की जांच बात कही है। इस मामले में पुलिस ने एक ठेकेदार और मैरिज हॉल के मालिक को हिरासत में लिया है।
कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। मैरिज हॉल की निर्माणाधीन छत गिरने से करीब कई मजदूर दब गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबे मजदूरों को बाहर निकालने में जुट गए। घटनास्थल पर जेसीबी बुलाई गई। गैस कटर मशीन से छड़ को काटकर दबे मजदूरों को बाहर निकाल नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

एसडीआरएफ की टीम मौके पर
पांच मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य में जुट गई। रात आठ बजे तक दस मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इसमें यश (30), ओम प्रकाश (23) और एक अज्ञात मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में लगी है। इस घटना से पूरे जनपद में शोक की लहर है। वहीं मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीएम योगी के संज्ञान में मामला
मामले में डीएम अनुनय झा ने बताया कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत गिर गई। जहां करीब 12 मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर दस मजदूरों को बाहर निकाला। इसमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। डीएम अनुनय झा ने आगे बताया कि मामला सीएम योगी के संज्ञान में है, उनके निर्देशानुसार राहत और बचाव कार्य जारी है।
इस हादसे में शिकार हुए मजदूरों को राहत कोष से उनके परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। इस हादसे की जांच भी कराई जाएगी। प्रथम दृष्टया ठेकदार और मैरिज हॉल के मालिक की गलती की बात सामने आ रही है, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है।
'