Today Breaking News

गाजीपुर पहुंचा सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी रणवीर राय निवासी एवं झारखंड स्थित चक्रधरपुर सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात संतोष कुमार राय (55) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर आज बुधवार को गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। पार्थिव शरीर आने की सूचना मिलते उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। उ‌नका अंतिम दाह संस्कार गाजीपुर शमशान घाट पर किया गया। उनके बडे पुत्र ध्रुव कुमार राय के मुखाग्नि देते ही माहौल गमगीन हो उठा।

इस दौरान पार्थिव शरीर के साथ आए जवानों एवं सीआरपीएफ 95 बटालियन वाराणसी के दर्जनों सशस्त्र जवानों ने सहायक कमांडेंट सुजय कुमार यादव के नेतृत्व में जवान को मातमी धुन के बीच हवा में कई राउंड फायर कर एवं सलामी देकर अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा...के नारे गूंजते रहे।
सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
सीआरपीएफ उपनिरीक्षक के बडे बेटे ध्रुव कुमार राय ने बताया कि उनके पिता बीते मंगलवार की भोर में ड्यूटी जाने के लिए स्नान कर पूजा कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। इसकी सूचना पाकर अन्य साथी उन्हें तुरंत वाहन से अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे ने बताया कि वह अभी बीते नवंबर में ही छुट्टी पर आए थे। इस अवसर पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बीके तिवारी, एसआई ज्ञानेश्वर सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री अरविन्द राय, सतीश राय, बाबूचंद यादव, राजू राय, जितेन्द्र पटेल और अरविन्द यादव मौजूद रहे।

'