Today Breaking News

गाजीपुर में बादलों की आवाजाही और शीतलहर का कहर, आम जनजीवन प्रभावित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रही। सूर्य देव के दर्शन भी ठीक से न होने से लोग कांपते रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा आठ तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज के मौसम विशेषज्ञ डॉ. कपिलदेव शर्मा ने मीडिया से बताया कि आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना है। बारिश की सम्भावना नहीं है। अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पूर्वी हवा औसत 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।
बढ़ती ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित
मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते से कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है। बढ़ती ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित है। गलन बढ़ने से लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। वहीं पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था न किए जाने से लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
'