Today Breaking News

अनुपस्थित रहने पर गाजीपुर जिलाधिकारी ने अभियंता का वेतन रोकने का दिया निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सातों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 208 प्रार्थना पत्र मिले। इनमें से सिर्फ 22 का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहने पर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार सिंह का वेतन रोकने के निर्देश के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है।

सदर तहसील में आयोजित मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायत पत्र प्राप्त हुए। इनमें से मौके पर केवल दो का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में अपनी फरियाद को लेकर तहसीलों में सुबह से ही फरियादी जुटने लगे थे। सुबह दस बजे से फरियादियों के फरियाद को सुनने का क्रम शुरू हुआ, जो कि शाम तक जारी रहा।

अधिकांश फरियादी निराश नजर आए, क्योंकि मौके पर बहुत कम प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में तहसील जखनिया तहसील में 19 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। इनमें से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जमानिया में 16 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। मुहम्मदाबाद तहसील में 43 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। मौके पर तीन का निस्तारण किया गया।

कासिमाबाद तहसील में 35 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। मौके पर तीन का निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में 29 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए। मौके पर तीन का निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में 38 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस में मौके पर प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का अविलंब निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देशदीपक पाल, परियोजना निदेशक राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

आए थे समाधान के लिए मिला आश्वासन

मुख्य रास्ते में दबंग दरवाजा नहीं खोलने दे रहे हैं। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन वर्षों से भटक रहे थे। डीएम ने प्रार्थना-पत्र की सुनवाई करके कार्रवाई का आश्वासन दिया। - अजय कुमार यादव, तिलवा

पति को खिला-पिलाकर और एक सप्ताह बंधक बनाकर बेशकीमती जमीन को लिखवा लिया। न्याय के लिए आई थी। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। - सुमित्रा यादव, केलहीं

घर पर कोई नहीं है। झोपड़ी पर पड़ी तिरपाल को ठीक कर रही थी। पड़ोस की एक महिला ने मारपीटकर घायल कर दिया। थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। - दुलारी देवी, शेखपुर

दबंगों ने मेरी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। विरोध करने पर मारने-पीटने की धमकी देते हैं। कार्रवाई का आश्वासन मिला है। अवधेश कुमार भारती, जंगीपुर

'