Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक का सख्त निर्देश - मंदिर और मस्जिद से 100 मीटर दूर खुलेंगी मीट शॉप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने धार्मिक स्थानों के आस-पास अंडा, मछली और मीट की दुकानें नहीं लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया है। आदेश न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पूर्व में यह निर्देश था कि धार्मिक स्थानों के आस-पास इनकी दुकानें नहीं लगेंगी। इसको लेकर हिदायत भी दी गई थी। कुछ मामलों के प्रकाश में आने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। इन स्थानों के 100 मीटर के इर्द-गिर्द ऐसी दुकानों को न लगाने की सख्त हिदायत देने के साथ दिशा- निर्देश जारी कर दिया गया है।
मंदिर के पास कुछ शरारती तत्वों ने किया था कृत्य
बता दें कि कुछ दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन चौराहा स्थित मंदिर पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा किए गए कृत्यों की जांच करने में शहर कोतवाली पुलिस जुटी हुई है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश जारी करते हुए धार्मिक स्थानों, मंदिरों आदि के 100 मीटर के दायरे में मदिरा और अंडा, मछली, मांस की दुकाने किसी भी सूरत में न लगने का निर्देश दिया है।
'