Today Breaking News

श्रीराम मंदिर में आरती के लिए शुरू हो गई ऑनलाइन पास की बुकिंग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्या. श्री रामलला की आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पास सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। यह व्‍यवस्‍था मंदिर ट्रस्‍ट ने प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के चलते बंद कर दी थी। अब लोगों में आरती में शामिल होकर कुछ समय तक रामलला का दर्शन कर उन्‍हें निहारने का मौका मिले इसको लेकर आन लाइन बुकिंग में तेजी आई है।
आरती पास की ऑनलाइन बुकिंग इस माह के अंत तक फुल हो गई है। श्रीराम मंदिर ट्रस्‍ट के सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में मंगला आरती व शयन आरती के लिए 20-20 पास ही निर्गत किए जाएंगे। इनकी संख्‍या व्‍यवस्‍था में सुधार व भीड़ कम होने पर बढाई जा सकेगी।

श्रीराम मंदिर ट्रस्‍ट की वेब साईट से आरती के पास बुक किए जा सकतें हैं। आरती मे शामिल होने के लिए आधा घंटा पहले मंदिर में प्रवेश करना होगा। आरती पासधारी फूल माला प्रसाद व अन्‍य प्रतिबंधित सामान अपने साथ नही ले जा सकेंगे।
'