Today Breaking News

गाजीपुर में दुल्हन ने शादी से पहले किया पौधरोपण, पर्यावरण के प्रति किया जागरुक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर के चुरमनपुर गांव में वाराणसी के भदोही से बारात आई हुई थी। जिसमें द्वार पूजा खत्म होने के बाद जय माल हुआ। जयमाल खत्म होते ही सब लोग उसे वक्त स्तब्ध रह गए जब दुल्हन ने एक पेड़ लगाने के लिए जिद कर दी। दुल्हन से जब घरवालों ने पूछा कि पेड़ लगाने के लिए क्या आवश्यकता है? शादी हो रही है, इस समय यह सब करना अच्छा नहीं है।
फिर दुल्हन ने लोगों को समझाया कि पर्यावरण की सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। शादी के समय एक पेड़ सबको लगाना चाहिए, यह एक निशानी की तौर पर भी रहती है और पर्यावरण के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसे देखकर घर वाले और बाराती दोनों भी खुश हुए और सब लोग मिलकर पौधारोपण में दुल्हन का साथ दिया।
बारात में मौजूद सभी घराती- बाराती और गांव के लोगों ने जब दुल्हन को इस प्रकार पर्यावरण के प्रति जागरूक और समझदार तरीके से बात करने और कार्य करने के लिए देखा, तो सभी लोग आपस में यही बात करते नजर आए कि अपने-अपने बेटी को इसी तरह संस्कार देना चाहिए।
'