Today Breaking News

गाजीपुर की बेटी ने बढ़ाया गहमर गांव का मान, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में लेवल 1 रैंक के अधिकारी पद पर हुआ चयन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के गहमर कोतवाली क्षेत्र के गहमर गांव के मधुकर राय पट्टी निवासी नम्रता सिंह पुत्री एके सिंह का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लेवल 1 रैंक के अधिकारी पद पर चयन होने से गहमर गांव में हर्ष व्याप्त है। जिसके चलते शुभचिंतकों और उनके रिश्तेदारों द्वारा उनके परिवार को बधाई दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गहमर गांव के मधुकर राय पट्टी निवासी एके सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वरिष्ठ उप कुलसचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं और उनकी पुत्री नम्रता सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल इलाहाबाद से हुई, फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेके संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक में बीटेक करने के बाद यह प्रतियोगिता की तैयारी करने लगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई परीक्षा को पास करने के बाद नम्रता लेवल वन रैंक के अधिकारी पद पर चयन पाने में सफलता पाई हैं। नम्रता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है।
'