Today Breaking News

गाजीपुर में दूसरे दिन एक निर्दल प्रत्याशी ने दाखिल किया पर्चा, बोले-मैं अर्थव्यवस्था की समझ रखता हूं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। जबकि एक निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल भी किया।
नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के आस-पास के रास्तों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर नामांकन स्थल की तरफ आने वाले वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है।

गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें ललित मोहन निर्दल 01 सेट, जगत मोहन 01 सेट, चन्द्रकेश निर्दल 01 सेट, जावेद खान हमदर्द पार्टी (निर्दल) 01 सेट, सिंहासन निर्दल 01 सेट, सुधीर सिंह जायसवाल निर्दल 01 सेट में नामंकन पत्र लिया।

जबकि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख निर्दलीय प्रत्याशी भारतीय लोकवाणी पार्टी के धनंजय कुमार तिवारी ने 01 सेट में नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया। उन्होंने गाजीपुर के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही है।

बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि भाजपा से पारसनाथ राय और बसपा से डॉक्टर उमेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही जिले की सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है।
'