Puja Special Train: दिवाली और छठ पर महाराष्ट्र से प्रतिदिन पूर्वांचल पहुंचेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, नोट करें टाइम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. त्योहारों में महाराष्ट्र आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए 01415/01416 नंबर की पुणे-गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल को 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन संचालित करने की घोषणा की है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे।
इसके अलावा 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएमएमटी) पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक 14 फेरों में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाए जाएंगे।
01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल
22 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 06:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अहमदनगर, भुसावल, भोपाल और कानपुर सेंट्रल के रास्ते दूसरे दिन शाम को 04:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल
23 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रतिदिन शाम 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) और भोपाल होते हुए तीसरे दिन भोर में 03:15 बजे पुणे पहुंचेगी।
01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल
25 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक रात 10:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन थाणे, कल्याण, नासिक, भुसावल और भोपाल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 10:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल
25 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक दोपहर बाद 02:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) और भोपाल के रास्ते दूसरे दिन रात 12:40 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
गोरखपुर के रास्ते नागपुर जाएगी पूजा स्पेशल
30 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच 01207/01208 नंबर की नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर पूजा स्पेशल गोरखपुर के रास्ते 3 फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे।