शिब्ली कॉलेज आजमगढ़ मामले की जांच को लेकर SP ऑफिस के बाहर किया था प्रदर्शन...छोड़े गए छात्रनेता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में शिब्ली कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल पर जांच की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक छात्र नेताओं ने जिले के एसपी हेमराज मीणा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एसपी ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी भी की थी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस सभी प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने 170 बीएनएस के तहत 11 छात्र नेताओं का चालान किया। जिन्हें देर रात छोड़ दिया गया। इन प्रदर्शनकारी छात्रों में प्रदीप यादव नीलेश मिश्रा सूरज मिश्रा, शारिक खान, कमर कमाल मोहम्मद आमिर मिर्जा, सहने आलम, शाह आसिफ, रबीश शेख, तरबेज आलम और शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नजम समीम शामिल रहे। इन सभी को रिहा कर दिया गया।
सुर्खियों में है आजमगढ़ का शिब्ली पीजी कॉलेज
आजमगढ़ जिले के शिब्ली पीजी कॉलेज इस समय सुर्खियों में है। एक दिन पूर्व जिले के कलेक्ट्रेट में शिब्ली कालेज के पूर्व छात्र नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौपा था। कहा कि वह अपने नामी प्रतिष्ठित कालेज पर दाग नही लगने देंगे। वर्तमान प्राचार्य के खिलाफ आवाज बुलन्द करते हुए ज्ञापन के जरिए पूर्व छात्र नेताओं ने शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज के प्राचार्य अफसर अली पर अनैतिक, आपराधिक, समाज विरोधी, संस्था विरोधी, महिला सुरक्षा एवं सम्मान विरोधी के साथ भ्रष्टाचार, गबन सहित विभिन्न नियम विरुद्ध कार्य करने के आरोप लगाये।
सभी मामलों की वैधानिक जांच कराने और पूर्व की जांचों को सार्वजनिक किये जाने की मांग की गई थी। जहां कैफी आजमी महिला छात्रावास की घटना को लेकर पूर्व छात्रनेताओं में आक्रोश नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को निराशाजनक व शर्मनाक बताते हुए उन्होंने त्वरित कार्यवाही की मांग की। छात्र नेताओं ने कहा था कि अल्लामा की विरासत पर दाग नहीं लगने देंगे।
