Today Breaking News

गाजीपुर सिटी से गुवाहाटी और बलिया-आनंद विहार के बीच रेल यात्रा की सुविधा; चलेगी विशेष ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। पहली विशेष ट्रेन गाजीपुर सिटी से गुवाहाटी के लिए 8 मार्च, 2025 को चलेगी।
गाजीपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष ट्रेन (05044) शाम 5:45 बजे गाजीपुर सिटी से रवाना होगी। यह ट्रेन बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार होते हुए अगले दिन दोपहर 3:45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।

दूसरी विशेष ट्रेन बलिया से आनंद विहार टर्मिनस (05038) के लिए भी 8 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन शाम 6:30 बजे बलिया से रवाना होकर गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गाजियाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 8:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें 12 आरक्षित शयनयान श्रेणी, 6 अनारक्षित साधारण द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी और 2 जीएसएलआरडी कोच शामिल हैं।

दोनों ट्रेनें एकल यात्रा के लिए चलाई जा रही हैं, जिससे होली के दौरान यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
 
 '