गाजीपुर में सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी, पति समेत चार लोगों पर मुकदमा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में एक महिला की शिकायत पर सीजेएम कोर्ट के आदेश से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने महिला के पति, ग्राम प्रधान, सचिव और बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शाहपुर लठिया की रहने वाली होसिंला उर्फ कौशिल्या ने कोर्ट में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति भीमसेन, ग्राम प्रधान रामअशीष, सचिव सुनील कुमार और बीएलओ रेखा देवी ने मिलकर सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी की है।
आरोपियों ने परिवार रजिस्टर और मतदाता सूची से महिला का नाम हटा दिया। साथ ही उनकी बेटी खुशबू और बेटों राकेश, सचिन, रवीकांत के नाम भी हटा दिए गए। इतना ही नहीं, महिला का फोटो और मकान नंबर भी बदल दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।