कारोबारी ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, नोट में लिखा- मुझे कैंसर है, साथ जीने-मरने की कसम खाई थी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजियाबाद. गाजियाबाद में बुधवार को एक कारोबारी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे, तो कमरे में फर्श पर खून ही खून फैला मिला। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- कैंसर डिटेक्ट हुआ है, जिसके इलाज का खर्चा बहुत ज्यादा है। इसीलिए अपनी जान दे रहा हूं। पत्नी के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, इसीलिए उस को भी मार रहा हूं। मामला थाना नंदग्राम क्षेत्र का है।
रियल एस्टेट का कारोबार करते थे कुलदीप त्यागी रियल एस्टेट का कारोबार था। उनके पिता दरोगा थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। घर में उनकी पत्नी अंशु त्यागी और दो बच्चे हैं। बुधवार दोपहर कुलदीप ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
उसके बाद खुद भी अपनी जान दे दी। जान देने से पहले कुलदीप ने आधे पेज का सुसाइड नोट लिखा था। घटना के वक्त उनके पिता घर पर नीचे के कमरे में थे। जब वह मोहल्ले वालों के साथ ऊपर कमरे में पहुंचे, तो दोनों की लाश मिली।
![]() |
पति-पत्नी की मौत के बाद घर में रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। |
ACP पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची है। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसके आधार पर लग रहा है कि पति ने पहले पत्नी को मारा, फिर अपनी जान दी है। घरवालों से पूछताछ की जा रही है।
हूबहू पढ़िए सुसाइड नोट कुलदीप ने सुसाइड नोट में लिखा है- मुझे कैंसर डिटेक्ट हुआ है। जिसके इलाज में काफी पैसा लगता है। उसका खर्चा मैं दे नहीं पा रहा हूं। इस वजह से बहुत परेशान हूं। जैसा कि मैंने शादी के वक्त साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। मैं उसे निभा रहा हूं। इसलिए पहले अपनी पत्नी को मारा, फिर खुद की जान ली। मेरे जाने के बाद किसी को परेशान न किया जाए। सब कुछ अपनी मर्जी से कर रहा हूं। मेरे बच्चे और परिवार वाले बहुत अच्छे हैं।