गाजीपुर में झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जला, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया गांव के उसर के डेरा पर एक झोपड़ी में आग लगने की घटना सामने आई। सुबह के समय जब झोपड़ी के मालिक सुदामा यादव शौच के लिए खेत में गए थे, तभी यह हादसा हुआ। शोर-शराबे की आवाज सुनकर सुदामा यादव अपनी झोपड़ी की तरफ दौड़े।
आसपास के लोग पहले से ही आग बुझाने में जुटे थे। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सुदामा यादव अपनी पत्नी के साथ इसी झोपड़ी में रहते थे। अब उनके पास रहने की कोई जगह नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान और लेखपाल जीतलाल मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार को राशन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान देकर सहायता की। लेखपाल जीतलाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट तहसील के अधिकारियों को भेज दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
