Today Breaking News

सिपाही की बेटी से बोला शोहदा उठा ले जाऊंगा, शिकायत की तो आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर पीटा, FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में एक सिपाही की बेटी को इलाके के शोहदे ने धमकी देते हुए कहा कि तुझे उठा ले जाऊंगा। इस पर सिपाही की पत्नी ने गुजैनी थाने में शिकायत की है। सिपाही की पत्नी का आरोप है कि शोहदा बेटी को कॉलेज औऱ कोचिंग जाते समय तंग करता है। जब परिवार ने विरोध किया तो शोहदे ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।
सिपाही की पत्नी ने बताया कि उसके पति जिले से बाहर तैनात है। यहां वह परिवार के साथ रहती है। बेटी कालेज में पढ़ती है। इलाके में रहने वाला सूरज कई दिनों से उसे परेशान कर रहा है। बेटी स्कूल और कोचिंग तक जाना मुश्किल हो गया है।

वह बेटी को देखकर फब्तियां कसने के साथ ही अश्लील इशारे भी करता है। बेटी ने उसकी हरकतों को दरकिनार किया करती है। महिला के मुताबिक सोमवार को कोचिंग से लौटते वक्त आरोपी ने बेटी को रोककर जबरन उठा ले जाने की धमकी दी।

धमकाया कि अगर परिवार वालों को बताया तो सभी को एक एक करके मार देगा। बेटी ने घर आने के बाद बताया तो ससुर, देवर और देवरानी के साथ उन्होंने आरोपित के घर पहुंचकर शिकायत की। इस पर आरोपित ने वापस आते वक्त उन्हें और परिवार के अन्य सदस्यों को रोककर साथियों राजकुमार, शांतनु, दीपक और अन्य के साथ मिलकर मारपीट की।

इलाकाई लोगों बचाने दौड़े तो आरोपित साथियों के साथ मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर गुजैनी विनय तिवारी ने बताया कि सिपाही की पत्नी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

इसी तरह यशोदानगर के शंकराचार्य नगर में नशे में धुत एक युवक ने जबरन घर के अंदर घुसकर युवती से छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की। चीख पुकार सुनकर मुहल्ले वाले दौड़े तो आरोपी परिजनों को धक्का देकर भाग निकला। इंस्पेक्टर नौबस्ता संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 
 '