लड़की के परिवार युवक को चोर समझ थाने लाए थे, पुलिस ने करा दी शादी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. झांसी में मंगलवार को थाने के अंदर प्रेमी युगल की शादी हुई। जिस लड़की से युवक की शादी कराई गई है, उस लड़की के घर वालों ने युवक को चोर बताकर पुलिस को सौंपा था। बाद में जब पुलिस को सच्चाई पता चली, तो उन्होंने दोनों के सात फेरे करा दिए।
7 अप्रैल की रात घर में घुसा था
चिरगांव के इमामबाड़ा निवासी गोलू योगी और गांव की ही एक युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार (7 अप्रैल) को इसकी भनक जब लड़की के घर वालों को हुई तो वह आग बबूला हो गए।

उन्होंने युवक को घर बुलाया। उसकी पिटाई कर थाने ले आए। यहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि युवक गोलू उनके घर में चोरी करने आया था।

पुलिस ने मंगलवार को शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी। लेकिन, जांच में पता चला कि जिस युवक को चोर बताकर लाया गया है, वह शिकायतकर्ता की बेटी का कानूनन पति है।

डेढ़ माह पहले कर चुके थे कोर्ट मैरिज
गोलू को जब चोर बताकर युवती प्रतीक्षा के घर वाले चिरगांव थाने लाए। पुलिस को सौंप गए तो यहां गोलू ने सारी हकीकत बयान की। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह और प्रतीक्षा एक दूसरे से प्यार करते हैं।

लेकिन, प्रतीक के घर वाले उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। पुलिस को कोर्ट मैरिज के कागज दिखाते हुए गोलू ने बताया कि उन्होंने डेढ़ माह पहले कानूनन शादी कर ली है। इसी बात को लेकर प्रतीक्षा के घर वाले नाराज हैं।

चिरगांव थाने की पुलिस ने गोलू और प्रतीक्षा के परिजनों को मनाने का प्रयास किया कि वह इस शादी को स्वीकार कर लें। इसके बाद विधि विधान से दोनों की शादी करा दें।

लेकिन, इस पर प्रतीक्षा के परिजन राजी नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने ही थाने के मंदिर में पंडित बुलाकर दोनों की शादी करा दी। साथ ही आशीर्वाद देकर दोनों को घर भेज दिया।
 
 '