Today Breaking News

सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल की DCP से नोकझोंक, बैरिकेडिंग पर चढ़ीं: गुस्से में बोलीं- सामने से हटो, FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल की DCP गौरव बंसवाल से नोकझोंक हो गई। वह बैरिकेडिंग पर चढ़ गईं और गुस्से में कहा- मुझे उस पार जाना है... सामने से हटो। हालांकि, पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
वाराणसी में पल्लवी पटेल की पुलिस से बहस हो गई। इसके बाद वो बैरिकेडिंग पर चढ़ गईं।
इसके बाद पल्लवी पटेल आईपी विजया के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गईं। दरअसल, शिवपुर में वकील के बेटे हेमंत पटेल की हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में पल्लवी पटेल कार्यकर्ताओं के साथ सांसद कार्यालय का घेराव करने जा रही थीं।

करीब 2 घंटे तक हंगामा होता रहा। इसके बाद वाराणसी पुलिस ने बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करने पर पल्लवी पटेल के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है। पल्लवी पटेल ने ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम से बातचीत में कहा- पुलिस ने जो FIR दर्ज की है, उसमें स्कूल के प्रबंधक का नाम भी जोड़ा जाए। पहले स्कूल के प्रबंधक को गिरफ्तार किया जाए। उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी इसीलिए की, क्योंकि वह सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा हुआ है।

पुलिस जब आरोपी को थाने से जेल ले जा रही थी, तो उसको VIP ट्रीटमेंट दिया गया। इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार काफी नाराज था। कल मैं पीड़ित के घर गई थी। पीड़ित के घर वालों ने अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने की बात कही थी। उनकी मांग को लेकर आज हम पीएमओ जनसंपर्क कार्यालय आए थे।
कार्यकर्ताओं के साथ जा रही पल्लवी पटेल को पुलिस ने रोक दिया।
पल्लवी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी सभी मांगों को स्वीकार किया है। हमने शाम 6:00 बजे तक का वक्त दिया है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो कल फिर हम बड़ा आंदोलन करेंगे। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। यह मैं पहले दिन से कह रही हूं।

पुलिस इस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। मैं यहां पर एक विपक्ष के नेता की भूमिका में आई हूं। मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आम जनता की बात को उठाऊं।

22 अप्रैल को छात्र हेमंत की हुई थी हत्या
वाराणसी में 22 अप्रैल को 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ज्ञानदीप स्कूल प्रबंधक के बेटे ने हेमंत को गोली मारी थी, जिसका शव स्कूल के डायरेक्टर के घर में बने कमरे से बरामद हुआ था।हत्या के समय मौके पर छात्र के 2 दोस्त मौजूद थे। उनकी मदद से ही लहूलुहान छात्र को हॉस्पिटल ले जाया गया था।
पल्लवी पटेल हेमंत के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं ।
डॉक्टरों ने बताया था कि छात्र की कनपटी पर गोली लगी, जो आर-पार हो गई थी। FIR में स्कूल प्रबंधक के बेटे यजुवेंद्र सिंह उर्फ रवि, शशांक और किशन का नाम लिखा गया है। इनमें शशांक और किशन छात्र हेमंत के दोस्त थे। यही तीनों लोग उस कमरे में मौजूद थे।
 
 '