गाजीपुर में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बिरनो थाना क्षेत्र के सियारामपुर चट्टी पर रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ।
एक ही बाइक पर सवार तीन लोग मऊ-गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से गलत लेन में आ रही ढलाई मशीन से लदे ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में वाराणसी के विश्वेश्वरगंज के द्वारानगर निवासी बच्चेलाल उर्फ बिक्की सेठ की मौके पर ही मौत हो गई।
![]() |
गाजीपुर में ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत |
दो अन्य घायलों में वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरा निवासी मनीरुद्दीन और अब्दुल सलाम को जिला अस्पताल गाजीपुर में भर्ती कराया गया। मनीरुद्दीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।
तीनों पीड़ित बिल्डिंग निर्माण का काम करते थे और घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।