Today Breaking News

गाजीपुर सिटी होते हुए चलेगी लखनऊ-छपरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें टाइमिंग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ-छपरा रूट पर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संचलन करेगी। यह ट्रेन 11 जुलाई तक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी।

लखनऊ से छपरा जाने वाली ट्रेन संख्या 02270 दोपहर 2:15 बजे लखनऊ से रवाना होगी। यह सुल्तानपुर से शाम 4:07 बजे, वाराणसी जंक्शन से 6:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 7:35 बजे, बलिया से 8:25 बजे और सुरेमनपुर से 8:57 बजे होकर रात 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 02269 रात 11 बजे छपरा से चलेगी। यह सुरेमनपुर से 11:37 बजे, अगले दिन बलिया से 12:07 बजे, गाजीपुर सिटी से 1:01 बजे, वाराणसी जंक्शन से 2:35 बजे और सुल्तानपुर से 4:50 बजे होकर सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन ने इस विशेष ट्रेन में 8 कोच लगाए हैं। यह सुविधा यात्रियों को गर्मी के मौसम में अतिरिक्त परिवहन विकल्प प्रदान करेगी। 

 
 '